सिद्धार्थ शुक्ला के जीत के पीछे किसका है हाथ?

Bigg Boss 13 का सफर खत्म हो चुका है और इस सफर में TV एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मार ली है। सिद्धार्थ शुक्ला लगातार शो में लीड कर रहे थे और पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो ही इस शो में Winner होने वाले हैं। सिद्धार्थ के Winner बनने के साथ ही Social Media पर आरोप लगने लगे हैं कि शो फिक्सड है और जानकर सिद्धार्थ को जीताया जा रहा है।

शो के दौरान भी आरोप लगते रहते थे कि सलमान खान और शो की टीम सिद्धार्थ शुक्ला का बचाव कर रही है और उन्हें प्रमोट कर रही है। अब उनके विनर बनने के बाद भी कई लोग उनके Winner बनने पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स भी हैं, जिन्हें Social Media पर ट्रोल किया जा रहा है और सिद्धार्थ के जीतने में उनका हाथ बताया जा रहा है। इस शख्स का नाम है मनीषा शर्मा।

ट्विटर पर आरोप लगाया जा रहा है कि मनीषा शर्मा की वजह से सिद्धार्थ को विनर बनाया गया है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और मनीषा शर्मा के बीच अच्छे रिलेशन हैं और मनीषा Bigg Boss मेकिंग टीम की चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं। इसकी वजह से ही Bigg Boss की कंटेंट टीम सलमान खान को सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास नहीं लगाने देती थी। यह सभी मीडिया में आ रही खबरों पर आधारित है और अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं, मनीषा पर आरोप है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की इमेज बिल्डिंग में काफी काम कर रही थीं। देखते हैं मनीषा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह के ट्वीट कर रहे हैं….

इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला विजेता रहे हैं और सेकेंड रनर-अप आसिम रहे। वहीं टॉप 5 में सिद्धार्थ और आसिम के साथ रश्मि देसाई, आरती और शहनाज रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1