देश की अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर जारी है। देश के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 5.2 फीसदी घट गया है। गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक आकड़े जारी हुए हैं। जिसके अनुसार, सितंबर 2018 में आधारभूत औद्योगिक सेक्टरों का उत्पादन जहां 4.3 फीसदी बढ़ा था वहीं, इस साल सितंबर माह में यह सूचकांक 120.6 पर पहुंच गया है, जो कि सितंबर 2018 की तुलना में 5.2 फीसदी कम है। बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगो में से सात की यही स्थिति है।
इन आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में कोयला, कच्चा तेल, स्टील, सीमेंट, बिजली, उर्वरक और रिफाइनरी उत्पाद शामिल है। ये आठ इंडस्ट्रीज इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन(IIP) के करीब 40 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र का उत्पादन घटा हो। इसके पहले अगस्त 2019 में भी इस क्षेत्र के सूचकांक में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
जहां इन सात सेक्टरों में गिरावट देखी गई है वहीं उर्वरक क्षेत्र का उत्पादन बढ़ा है। इस क्षेत्र में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अप्रैल से सितंबर की अवधि में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि 5.5 फीसदी थी जबकि इस वर्ष की समान अवधि में यह घटकर 1.3 फीसदी रह गई है।