एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका, लोकसभा में चुने शिवसेना नेता पर रेप का आरोप

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को जानकारी दी कि शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेवाले शिंदे गुट के नेता हैं। शिंदे के इस बयान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दुबई से लौटी 26 वर्षीय महिला ने राहुल शेवाले पर रेप का आरोप लगाया है। साथ ही सीएम शिंदे को पत्र लिखकर शिकायत की है। उधर, पुलिस का कहना है कि सांसद ने आरोपों से इनकार किया है। पुलिस को मामले में शिकायत मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में दी गई है। हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय एक महिला ने शिवसेना के लोकसभा सांसद राहुल शेवाले पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा, सांसद ने इस आरोप से इनकार किया। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने उपनगरीय मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में शेवाले के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के अनुसार, अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और पुलिस ने अभी तक शिकायत की जांच शुरू नहीं की है।

शेवाले ने एक बयान जारी कर बलात्कार के आरोप का खंडन किया और शिकायत को उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से एक साजिश करार दिया। वहीं, मुंबई दक्षिण मध्य से संसद सदस्य ने कहा कि वह किसी भी पुलिस जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और कहा कि साजिश के पीछे के लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा।

गहलोत ने जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी का किया स्वागत, लेकिन कहा- वोटिंग का पैटर्न विचारधारा के आधार पर होगा; बताई ये वजह
गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ी जानकारी दी कि राहुल शेवाले को ओम बिरला ने शिवसेना के नेता के रूप में चुना है। इसके लिए शिवसेना के 12 सांसदों ने स्पीकर को राहुल शेवाले को लोकसभा में पार्टी का नेता चुनने के लिए पत्र लिखा था। शेवाले शिंदे गुट के नेता हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1