एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया. उनकी अचानक मौत ने टेलीविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात, 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का सटीक कारण अभी ऑफिशियल रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है.
शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया, जो टूटे हुए दिख रहे थे. फोटोग्राफर्स ने पराग त्यागी को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथ से ढक लिया. वीडियो में वो पत्नी की मौत के बाद टूटे नजर आ रहे हैं.
शेफाली की मौत के बाद इस हाल में दिखे पति पराग त्यागी
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी पहली बार देखे गए. उनके चेहरे पर उदासी बता रही है कि वो कितना दुखी हैं. उन्हें शनिवार को मुंबई में अपने पालतू कुत्ते सिम्बा के साथ बाहर निकलते देखा गया, इस पल का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें पराग को पेट डॉग के साथ टहलते हुए देखा जा सकता है, उनका दुख साफ झलक रहा है. पराग त्यागी शेफाली की तस्वीर पकड़े हुए हैं.
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से टूटीं हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना ने शेफाली जरीवाला की मौत पर दुख जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट की है. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस संग अपनी एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘बिग बॉस वह जगह शापित है मुझे लगता है‘. साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी बनाई. थ्रोबैक तस्वीर में हिमांशी और शेफाली खुशी-खुशी सेल्फी के लिए एक साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
‘विश्वास करना मुश्किल’ ऑल इंडियन सिने वर्कर्स समेत एक्टर्स ने जताया दुख
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन समेत कई सितारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. अचानक कार्डियक अरेस्ट से 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. यह विश्वास करना कठिन है कि वह चली गईं. उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें.’
कौन थीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला?
शेफाली 2000 के दशक की शुरुआत में कांटा लगा के रीमिक्स से घर-घर में फेमस हो गईं, एक ऐसा म्यूजिक वीडियो जिसमें उनके बोल्ड अंदाज को देने के बाद लोगों ने उन्हें ‘द कांटा लगा गर्ल’ नाम दे दिया. जब हर कोई सोच रहा था कि शेफाली भी बाकी स्टार्स की तरह ग्लैमर की चमक-दमक में खो जाएगी, तब उसने सबको चौंकाते हुए एक अलग रास्ता चुना. बॉलीवुड में जहां ब्रेकआउट स्टार्स आमतौर पर हर ऑफर को हाथों-हाथ लेते हैं, वहीं शेफाली ने अपने करियर को बेहद सोच-समझकर आगे बढ़ाया.
कब आएगी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट?
जानकारी के मुताबिक, शेफाली का शव गुरुवार आधी रात को अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) ने कहा- शेफाली का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है. इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, अब पुलिस और फैंस दोनों को उनकी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.