BIHAR ELECTION

शहनवाज हुसैन की बड़ी भविष्यवाणी,NDA को कितनी मिलेंगी सीटें

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि इस बार एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. शहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कहे गए अपशब्दों के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी.

शहनवाज हुसैन ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ”बिहार तरक्की के रास्ते पर है और बहुत सारे लोग गाल बजा रहे हैं. लोगों को यकीन है कि मोदी-नीतीश की जोड़ी का कोई मुकाबला नहीं है. एनडीए हर सीट पर चुनाव लड़ेगा. हमारा झंडा और निशान भले ही अलग हैं, लेकिन दिल मिले हुए हैं. इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि सीटों का बंटवारा जल्द ही किया जाएगा.

पीएम मोदी और चिराग को लेकर क्या बोले शहनवाज

शहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की मां को कहे गए अपशब्दों के मामले पर कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की मां के अपमान को लेकर लोगों के मन में गुस्सा है.” उन्होंने चिराग पासवान का जिक्र करते हुए कहा, ”इस बार चिराग की रोशनी भी एनडीए को ही मिलेगी. चिराग अपनों को नहीं, बल्कि विरोधियों को आंख दिखाते हैं.” शहनवाज ने कहा, ”एनडीए में कोई भी बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं है. सब जुड़वा भाई हैं. बड़ा भाई जनता है, वही चुनाव जिताएगी.”

बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल

बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर वोटर अधिकार यात्रा आयोजित कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस-आरजेडी की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे गए थे. इस मामले के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल और तेज हो गई.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1