कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी 30 सितम्बर से शाहजहांपुर से लखनऊ तक पद यात्रा शुरू करेगी। इस पदयात्रा का नाम ‘न्याय यात्रा’ रखा गया है।

वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अंधी, गूंगी,बहरी सरकार है। बलात्कार के आरोपी बीजेपी के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया लेकिन योगी सरकार उनके साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही है। उन्नाव पीड़िता की मदद के लिए सबसे पहले प्रियंका गांधी की तरफ से कांग्रेस पार्टी खड़ी थी। आज भी शाहजहांपुर में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी है। रेप का मामला जब सामने आया सरकार ने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया जो इस मामले की जांच कर रही है। उस बेटी के ऊपर रंगदारी का केस लगा दिया गया। आजतक स्वामी चिन्मयानंद पर 376 का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। हम ये न्याय यात्रा शाहजहांपुर से शुरू कर रहे हैं। जिस तरह से यूपी में बेटियों का उत्तपीड़न हो रहा है। ये यात्रा सरकार को नींद से जगाने के लिए है। शाहजहांपुर में पीड़िता के पिता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। जो पीड़िता है वो जेल में बंद है। उसके परिवार पर लगातार तरह-तरह का दबाव डाला जा रहा है। परिवार सुरक्षा की मांग कर रहा है। चिन्मयानन्द से अगर फिरौती मांगी जा रही थी तो क्या वजह थी उनके शांत बैठने की। जब शाहजहांपुर की बेटी ने मुकदमा दर्ज करवाया तब रंगदारी फिरौती का मुकदमा दर्ज करवाया। पीजीआई के एसी कमरे में अपना इलाज करवा रहे हैं। हमारी जो मांग है हम सिर्फ इतना चाहते हैं चिन्मयानन्द पर 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो।
आराधना मिश्रा ने कहा कि रेप पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे रिहा किया जाए। उन्नाव में पीड़िता को जिस तरह केंद्रीय बल की सुरक्षा मिली थी इस बेटी को भी मिले। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाए । जितने भी बलात्कर के मामले हैं उनको फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाले जाए। ये यात्रा 10.30 से शाहजहांपुर में 30 सितम्बर को शुरू होगी। पहला पड़ाव लखीमपुर में है। तीसरा दिन सीतापुर चौथा पड़ाव भी सीतापुर फिर अटरिया, मड़ियांव और फिर आखिरी दिन लखनऊ में यात्रा खत्म होगी। सुष्मिता देव इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। हम शांति के साथ यात्रा निकालेंगे। हमें भरोसा है कि लखनऊ में आकर जब ये यात्रा खत्म होगा। तो सोई हुई यूपी सरकार जागेगी। जो इस समय बेटियों पर हो रहे अपराध को आंख बंद करके बचाने में जुटी है। हमारे सभी वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल रहेंगे।
