विश्वविद्यालय की लंबित परीक्षा एवं सत्र अभी ही अनियमित लेकिन कुलपति जवाबदेही लेने से भागे

आज मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो आर के सिंह के पटना अवस्थित कार्यालय में कलम सत्याग्रह का एक प्रतिनिधि मंडल मगध विश्वविद्यालय के लंबित परीक्षा एवं सत्र को नियमित करने के संदर्भ में मिलनें गया। कलम सत्याग्रह मंच के संयोजक आनन्द माधव इसका नेतृत्व कर रहे थे।। शरी माधव ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलपति महोदय इस प्रतिनिधि मंडल से बिना मिले निकल गये।

इस मंच की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने निम्नांकित मांग पत्र को कुलपति कार्यालय में प्राप्ति करवा दिया:

  • स्नातक सत्र 2017-20 के लंबित परीक्षा परिणाम को तुरंत प्रकाशित किया जाए।
  • स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- 2 के परीक्षा के परिणाम का प्रकाशन एवं पार्ट -3 कि लंबित परीक्षा को लेते हुए परिणाम प्रकाशित किया जाए।
  • स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-1 के परीक्षा के परिणाम का प्रकाशन एवं पार्ट 2-3 की लंबित परीक्षा कराते हुए शीघ्र परिणाम प्रकाशित किया जाए।
  • स्नातक सत्र 2020-23 एवं 2021-24 का सत्र नियमित किया जाए।
  • स्नातक सत्र 2018-20, 2019-21 व 2020-22 के सभी परीक्षाओं को लेते हुए शीघ्र परिणाम प्रकाशित किया जाए। तथा
  • स्नातक सत्र 2022-25 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 तथा 2022-24 में भी नामांकन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

इस अवसर पर कलम सत्याग्रह के संयोजक आनन्द माधव ने कहा कि कुलपति महोदय को उपरोक्त सभी मांगों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए, बिहार के विद्यार्थियों के भविष्य को गर्त में जाने से बचाएं। हमें उम्मीद ही नहीं भरोसा है कि इस दिशा में त्वरित निर्णय लेंगे। इतना सत्र लेट होनें से बच्चों का भविष्य अंधकारमय है और बच्चे निराशा के गर्त में डूबते चले जा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में कलम सत्याग्रह के संयोजक के अलावे राइट टू एजुकेशन बिहार के संयोजक, डा. अनिल कुमार राय, युवा नेता अमित विक्रम एवं मगध विश्वविद्यालय के छात्र नेता गण भी शामिल थे।कलम सत्याग्रह एक सामाजिक मंच है, जिसका निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कई सामाजिक एवं शैक्षिणीक संगठनों द्वारा किया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1