Sachin Meena

Seema Haider News: सीमा ने किया हैरान करने वाला बड़ा खुलासा, क्या फिर करेंगी शादी

पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफल लैंडिंग के साथ-साथ रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राखी भेज कर चर्चा में आ गई थीं. अब एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सीमा हैदर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी के जरिए प्यार और फिर शादी के बाद आखिर सीमा हैदर (Seema Haider) के चार 4 बच्चे किसे पापा कहते हैं, उनके पहले पति गुलाम हैदर या सचिन को? उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया, “मेरा बड़ा लड़का जब पाकिस्तान में रहता था, तब भी गुलाम हैदर को सिर्फ हैदर ही कहता था. गुलाम हैदर हमें इतना समय नहीं देते थे. हमारे बीच लड़ाई वगैरह ही होती थी. तब मेरे पास फोन भी नहीं था. उनके पाकिस्तान से जाने के बाद ही फोन भी मैंने लिया. सचिन को छोटी लड़की और बाकी सब पापा ही कहते हैं.”

‘तीन साल से गुलाम का रिश्ता नहीं रहा’

सीमा ने आगे बताया, “तीन-साढ़े तीन साल से उसका और गुलाम का रिश्ता नहीं रहा. हम दोनों के बीच लड़ाई होती थी. मैंने उनसे कहा कि मैंने बेटी की पढ़ाई के लिए हम कराची में रहे. मेरी मां का 2002-03 में निधन हो गया था, लेकिन मेरे पिता ने दोबारा शादी नहीं की. इसके बाद हमें पाल-पोसकर बड़ा किया. हम लोग काफी अमीर नहीं थे”

‘अब मैं सीमा मीणा बन चुकी हूं’

सीमा हैदर (Seema Haider) ने कहा कि जब से वह भारत आई हैं, तब से गुलाम हैदर ने कोई भी उससे संपर्क नहीं किया. वह सिर्फ मीडिया में ही बोलते हैं. मुझसे कोई संपर्क नहीं किया. उनसे जब पूछा गया कि अब भी उसे सीमा हैदर (Seema Haider) ही कहा जाता है तो इस पर क्या बुरा लगता है तो उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा बुरा लगता है. मेरे पुराने दुख याद आ जाते हैं. सीमा ने बताया कि हमारी शादी हो चुकी है और अब मैं सीमा मीणा बन चुकी हूं. अभी फिर से शादी का प्लान है और धूमधाम से सबके सामने होगी, जिससे पूरे पाकिस्तान को पता चल जाए कि सीमा दुखी नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1