माध्यमिक शिक्षक संघ के लोग अपनी मांगों को लेकर 25 नवंबर को करेंगे हड़ताल…

हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लोगों ने प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने बताया कि यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बीते रविवार को 16 ए-दारुल-सफा लखनऊ में संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ठाकुराई की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी विधान परिषद के निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मेरठ से संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मेरठ से सुशील कुमार सिंह व आगरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. देव प्रकाश शर्मा को संगठन का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि बैठक में यूपी शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक-2019 को वापस लिए जाने, टास्क फोर्स गठित कर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के पूर्व के सृजित पदों को समाप्त करने की साजिश का विरोध करने व टास्क फोर्स के द्वारा प्राप्त किए गए समस्त सूचनाओं को जैसे छात्रों-अध्यापकों की संख्या, विद्यालयों की भू संपत्तियों के ब्यूरो को जनहित में प्रकाशित करने आदि।

प्राथमिक-माध्यमिक व उच्च शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग गठित कर अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्तियों पर रोक लगाने व शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को कमजोर करने, पुरानी पेंशन योजनाओं की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समानता के आधार पर वेतन व सेवा सुरक्षा, राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा, शिक्षकों के एकल स्थानांतरण में दोनों तरफ की एन.ओ.सी समाप्त कर ऑनलाइन के माध्यम से सरल किए जाने, तदर्थ व्यवसायिक व कंप्यूटर शिक्षकों के विनियमितीकरण और प्रदेश के शिक्षा विभाग में व्याप्त व सर्वशक्तिमान भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने जैसे मुद्दों को लेकर संघ की तरफ से 25 नवंबर को आम हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इस हड़ताल की तैयारी के लिए जिलाधिकारी व मंडल आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व जागरूकता के लिए मंडलीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी उनके साथ वार्ता में प्रदेश के उपाध्यक्ष व मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. उमेश त्यागी, मेरठ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, आगरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर देव प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन के महामंत्री सत्यपाल सिंह इन सभी लोगों ने ठाकुराई गट के प्रत्याशियों को समर्थन की घोषणा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1