75th Independence Day

इस साल 15 अगस्त पर नहीं मिलेगी छुट्टी, जानें वजह

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य भर के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के साथ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और बाजार 15 अगस्त को बंद नहीं रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस साल पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कहीं कोई ‘छुट्टी’ नहीं रहेगी। योगी सरकार (Yogi government) ने फरमान जारी किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे, सब खुला रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है।

सभी घरों और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों फहराएगा तिरंगा
आदेश में कहा गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी स्कूल-कॉलेजों और संस्थानों पर सफाई का कार्यक्रम आयोजित होगा और 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सभी घरों और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रदेश के लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा है। सीएम (CM) ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 2.68 करोड़ घरों और 50 लाख गवर्नमेंट ऑफिस पर तिरंगा होना चाहिए।

‘हर घर तिरंगा’ से लोगों को जोड़ने की जरूरत
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने की जरूरत है। इसके साथ ही युवाओं के लिए ‘सेल्फी विद तिरंगा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही कानपुर के श्यामलाल गुप्ता के ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गीत की प्रतियां सभी को उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

बता दें कि 12 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। उन्होंने संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सांग और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1