यूपी के सहकारी बैंकों से गायब हुआ 400 करोड़

उत्तर प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रख कर जनपयोगी योजना का सुचारू रूप से संचालित कर पात्रों को चिन्हित कर सरकार द्वारा जनपयोगी योजनाओं से लाभावन्नित करने के लिए प्रदेश में कई विभाग कार्य कर रहे हैं। लेकिन जब विभागीय कर्मचारी ही उसमें सेंधमारी करने की जुगत में लग जाने की वजह से विभागों की साख पर बट्टा लगता रहता है।

मामला उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग से जुड़ा हुआ है, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी की पराकाष्ठा किसी से छुपी हुई नहीं है। चाहे किसानों को दीर्घकालीन ऋण देने वाले उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक में हुई मनमानी भर्तीयों जैसे प्रकरण रहे हो या फिर जिला सहकारी बैंकों में 53 सहायक प्रबंधकों की नियुक्तियां का मामला हो।

बीते दिनों आरबीआई, सहकारी बैंक पर्यवेक्ष विभाग ने मई 2019 को आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को अवगत कराया कि नाबार्ड द्वारा 31 मार्च 2017 की स्थिति में 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैकों, राज्य सहकारी बैंकों का निरीक्षण कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके अनुसार 22 जिला सहकारी बैंकों का संचालन वर्तमान एवं भविष्य में जमाकर्ताओं के हित में नहीं है। इसके बाद जिला सहकारी बैंक अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, बहराइच, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, वाराणसी, सुल्तानपुर, सीतापुर, सिद्घार्तनगर, कानपुर, मैनपुरी, मथुरा, मऊ और गाजीपुर के सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी को जांच पत्र भेजा जा चुका है।

अनियमिततायें सामने आने पर उत्तर प्रदेश सहकारी बैंके के साथ ही प्रदेश की सभी 50 जिला सहकारी बैंकों के वित्तीय वर्ष 2010-12 से 2015-16 की बैलेंस सीट की जांच शुरू कराई। दो माह से चल रही इस जांच में पता चला कि पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकारों के दौरान जिला सहकारी बैकों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए। खाताधारकों के हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और केवाईसी तक बैंक सिस्टम में अपलोड नहीं हैं। गलत तरीके से कुछ लोगों को बड़े लोन देकर बैंकों की कमर तोड़ी गयी। 35 से अधिक जिला सहकारी बैकों की बैलेंस सीट की जांच में अब तक करीब 400 करोड़ रुपए के घोटाले सामने आ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1