सत्‍यपाल मलिक का गोवा ट्रांसफर, गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल होंगे

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को चार राज्यों में गवर्नर की नियुक्ति की है । जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अब गोवा का राज्यपाल बनाया गया है । वहीं उनकी जगह पर पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है । इसके अलावा राधा कृष्णा माथुर लद्दाख का पहला उपराज्यपाल होंगे और पीएस श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम का राज्यपाल बनाया है ।

बता दें कि दोनों केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आएंगे । गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी जीसी मुर्मू नए जम्मू कश्मीर के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किए गए हैं ।उन्हें कानून व्यवस्था का लंबा अनुभव है । जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस वक्त मुर्मू गृह विभाग में सचिव रहने के बाद सीएमओ में भी उनके सचिव थे । मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । वहीं राधा कृष्ण माथुर 1977 बैच के IAS हैं । वे त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं । राधा कृष्ण मुथुर नवंबर 2018 में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त हुए ।

सत्य पाल मलिक बिहार के पूर्व राज्यपाल थे । मलिक को 2018 में कुछ महीनों के लिए ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार राज्यपाल भी दिया गया था । सत्य पाल मलिक ने 1989 से 1991 तक अलीगढ़ संविधान सभा का प्रतिनिधित्व किया है । वह 1980-86 और 1986-1992 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य रहे । आपको बता दे की सत्यपाल मलिक के गवर्नर रहते ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A हटा कर जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था । काफी दिनों के बाद अब जम्मू और कश्मीर को भी उपराज्यपाल मिल गया है और लद्दाख को भी पहला उपराज्यपाल मिल गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1