retired Navy officer attack Case

पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमले के केस में राउत बोले, ऐसा किसी के साथ हो सकता है

मुंबई में सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा पर हुए हमले पर शिवसेना नेता Sanjay Raut ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है। ऐसा कुछ भी किसी के साथ भी हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि यूपी में कितने पूर्व सैनिकों पर हमले हुए हैं? लेकिन, रक्षा मंत्री ने उन्हें फोन नहीं किया। हमारी सरकार का मानना है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर हमला नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जिस तरह से बात करते हो, कीचड़ उछालते हो और उसके बाद अगर लोगों के मन में गुस्सा पैदा होता है फिर आप उसे सरकार से क्यों जोड़ रहे हो। अगर किसी ने हमला किया है तो हमें पूछ कर तो नहीं किया है न। इतना बड़ा Maharashtra है ये किसी के भी साथ हो सकता है। राउत ने कहा कि Maharashtra में कानून का हमेशा सम्मान किया जाता है। आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया गया, चाहे वे जिस भी पार्टी से जुड़े हों।


गौरतलब है कि शुक्रवार को एक कार्टून फॉरवर्ड करने के कारण सेवानिवृत नौसैनिक अधिकारी पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। देश के रक्षामंत्री ने न सिर्फ उक्त बुजुर्ग नौसैनिक से बात की, बल्कि भाजपा नेताओं ने इस घटना के विरोध में धरना भी दिया। देश के रक्षामंत्री Rajnath Singh ने शनिवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने मुंबई के उस सेवानिवृत्त नौसैनिक अधिकारी मदन शर्मा से बातचीत की, जो शुक्रवार को कुछ लोगों की गुंडागर्दी का शिकार हुए थे। Rajnath Singh ने लिखा है कि पूर्व सैनिकों पर इस प्रकार के हमले बिल्कुल अस्वीकार्य एवं खेदजनक हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अस्पताल से शनिवार को ही डिस्चार्ज हो चुके मदन शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री ने मेरे साथ हुए हादसे की निंदा की और दुख जताया।


रक्षामंत्री ने हरसंभव मदद की बात भी कही और कहा है कि आप चिंता न करें। मदन शर्मा ने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी देते हुए बताया कि उन लोगों ने मुझे बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन बिना बात किए ही पीटना शुरू कर दिया। मैंने उन लोगों से कहा भी कि मैं डिफेंस से हूं और बुजुर्ग नागरिक हूं। लेकिन उन्होंने मेरी एके नहीं सुनी। देश में ऐसे लोगों का होना कतई ठीक नहीं है। शर्मा ने कहा कि पहले तो उन्होंने मुझे मारा। फिर मुझे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भेज दी। ये लोग मुझे जेल में ले जाकर मार डालते। लेकिन स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर और रानी द्विवेदी ने बचा लिया। ये लोग न होते तो मैं आपके सामने नहीं होता।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1