UP Assembly Elections 2022: चाचा शिवपाल के साथ गठबंधन पर बनी बात, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी साथ मैदान में उतरेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को यह ऐलान किया. अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने ट्वीट के लिए जरिए इस गठबंधन पर मुहर लगाई. बता दें समाजवादी पार्टी में पड़ी फूट के बाद शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर लिया था.

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर चाचा शिवपाल के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- “प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।”

दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन के पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जिला जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की थी. दोनों वरिष्ठ नेताओं की यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली थी. इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा था कि “जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. यह विलम्ब नहीं है, यह रणनीति है. कब क्या करना है, कैसे करना है आपके सामने यह रणनीति नहीं बता सकते.”

चाचा-भतीजे की इस मुलाकात पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि, जब सपा और बसपा का गठबंधन भाजपा पर कोई असर नहीं डाल पाया तो इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा पहले सपा को अपने और जनता के बीच की खाई को पाटना चाहिए. इसके बाद आपसी दूरी कम करे तो समझ में आए.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान शिवपाल सिंह यादव सरकार के अहम मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. मुलायम सिंह की सरकार के समय से ही शिवपाल यादव का ओहदा कद्दावर नेता का रहा है. 2017 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यादव परिवार में दूरियां आ गई थीं. जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी छोड़ दी थी.

बता दें आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अब तक राष्ट्रीय लोक दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के साथ गठबंधन किया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ भी अखिलेश यादव की बातचीत सकारात्मक रही है. वहीं इससे पहले शिवपाल सिंह मुलायम सिंह यादव की इच्छा का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी में अपनी प्रसपा के विलय का इशारा भी कर चुके हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1