कलर्स का विवादित रिएलिटी बिग बॉस 13 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। यह शो प्यार और तकरार,लड़ाई व झगड़े की वजह से ख़बरों में रहता है। ऐसे में सलमान खान के गुस्से और मजाकिया अंदाज को देखने के लिए ऑडियंस यह शो देखते हैं। लेकिन अब फैन्स के लिए एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। जो उन्हें काफी पसंद आएगी।
जानकारी के अनुसार बिग बॉस के इस सीजन को करीब पांच हफ्ते तक आगे बढ़ाया जा सकता है। इस खबर से बिग बॉस के चाहने वालों के दिल में खुशी की लहर दौड़ गई होगी। वहीं सलमान खान को चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि भाईजान एक्सटेंडिट बिग बॉस का हिस्सा नहीं होंगे।
सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके साथ ही इस फिल्म का कई हिस्सा विदेश में शूट होना है, जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि बाकी स्टारकास्ट की भी डेट्स फिक्स हो चुकी हैं।
बिग बॉस 13 को आगे बढ़ाने का फैसला अचानक से लिया गया है। जिसके चलते सलमान खान के पास भी डेट्स का इश्यू हो गया है। जिसके चलते सलमान ने एक्सटेंडिट बिग बॉस को अपनी डेट्स देने से मना कर दिया है। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सलमान बढ़े हुए बिग बॉस 13 में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर सलमान खान ने कुछ वक्त पहले ही ऐलान किया था। आपको बता दें इस फिल्म में एक बार फिर सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी। वहीं फिल्म में गौतम गुलाटी, जैकी श्रॉफ, सोहेल खान और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।
