BIG BOSS के मंच पर कई बार सलमान को दर्शकों ने गुस्सा होते देखा गया है. खासकर कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी की वजह से दबंग खान का पारा चढ़ा है। SEASON 13 के अपकमिंग वीकेंड के वार में भी ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है। सलमान गुस्से में स्टेज छोड़कर जाते दिखे। साथ ही उन्होंने मेकर्स को कहा कि वे उनकी जगह किसी और को लें।
COLORS के INSTA अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड के 2 प्रोमो शेयर किए गए हैं। पहले प्रोमो वीडियो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वे घर में किसी कंटेस्टेंट को डांट कर रहे हैं। सलमान ने कहा- आप इसे मजाक समझकर खेल रहे हो, ये सीरियस है। इसके बाद सलमान गुस्से में चिल्लाते हैं।
वीडियो में सलमान खान अपना कोट उतारते दिख रहे हैं। फिर बिग बॉस मेकर्स से कहते हैं- इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं। इसके बाद सलमान खान गुस्से में स्टेज से निकल जाते हैं। आखिर सलमान किस बात पर इतना भड़के हैं इसका पता सोमवार के एपिसोड में चलेगा।