मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: आज हो सकता है सजा का ऐलान

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट आज सजा का ऐलान कर सकती है। इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 19 दोषियों की सजा पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। पिछली सुनवाई में अदालत ने अपने 1045 पन्नों के आदेश में सभी को दोषी करार दिया था। शेल्टर होम केस मामले में सीबीआई की ओर से अदालत से दोषियों को अधिक से अधिक सजा देने की अपील की थी।

बीते 20 जनवरी को हुई सुवनाई में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एनजीओ संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 19 लोगों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को यौन शोषण और सामूहित दुष्कर्म के कई मामलों में दोषी पाया था।

आपको बता दें साल 2012 में बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम मामले में 40 नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोप ब्रजेश ठाकुर के अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।  मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल फरवरी में इस मामले को बिहार से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था, जिसके बाद से साकेत कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1