SaSagar Dhankar Murder Case

Sagar Dhankar Murder Case: जूनियर पहलवान गौरव गिरफ्तार

पहलवान सागर धनकड़ हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम गौरव है, वह जूनियर पहलवान है। पुलिस का कहना है कि छत्रसाल स्टेडियम में सागर के साथ हुई मारपीट की घटना में गौरव भी शामिल था। 22 साल के गौरव के ऊपर भी सागर के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक गौरव बापरौला गांव का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि Sagar Dhankar की हत्या मामले में गिरफ्तार जूनियर पहलवान गौरव को आज 2 बजे रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा। क्राइम ब्रांच कोर्ट से उसकी पुलिस कस्टडी की मांग करेगी। पुलिस इस मामले में गौरव से पूछताछ करेगी, ताकि घटना को लेकर और भी जानकारियां सामने आ सके। आपको बता दें कि इससे पहले सागर धनकड़ हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 मई को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान Sushil Kumar को गिरफ्तार किया था। उसे दिल्ली की मंडोली जेल में रखा गया था, जहां से बीते दिनों Sushil Kumar को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

पहलवान Sushil Kumar को तिहाड़ जेल ले जाते समय उसके साथ पुलिस के जवानों के सेल्फी लेने का मामला भी चर्चित हुआ, जिसकी पुलिस ने जांच की बात कही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन और स्पेशल सेल के जवानों को सुशील कुमार को तिहाड़ ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान रास्ते में सुशील कुमार के साथ जवानों के सेल्फी लेने की तस्वीर सुर्खियों में आई थी। इस दौरान जेल मैनुअल के साथ-साथ Coorna प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1