Ukraine Russia conflict

रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: रूस के 11 हजार सैनिक मारे गये, यूक्रेन ने किया ये दावा

रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट : रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस से लड़ने के लिए अमेरिका से और अधिक लड़ाकू विमानों की डिमांड की है. दोनेत्‍स्‍क में यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को निशाना बनाया है.

यूक्रेन की ओर से एक नया दावा किया गया है और कहा गया है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस कह रहा है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम एस-300 को उड़ा दिया है.

रूसी हमलों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव तबाह हो चुका है. यहां के Novosaltivsky मार्केट की तस्‍वीर सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि रूस के हवाई हमलों में यह पूरी तरह से तबाह हो गया है. अब यहां मलबे के सिवा कुछ भी नहीं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अपनी आकस्मिक रूस यात्रा से लौट आए हैं. बेनेट ने रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नफ्ताली बेनेट शनिवार को मॉस्को पहुंचे थे जहां उन्होंने करीब तीन घंटे तक रूसी नेता से बातचीत की थी.

यूक्रेन की संसद ने जो दावा किया है उसकी चर्चा दुनिया में हो रही है. संसद ने दावा किया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के लिए 6-प्वाइंट का प्लान तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक जॉनसन कनाडा, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ इस प्लानिंग पर बातचीत करने वाले हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1