संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले सरयू राय, मुलाकात पर अटकलें तेज़

झारखण्ड विधानसभा चुनाव में तत्कालीन CM रघुवर दास को हराकर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय एक बार फिर चर्चा में हैैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विंध्याचल में सरयू राय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत की मुलाकात की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच घंटों राष्ट्रीय मसले पर चर्चा हुई। सरयू राय ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का राजनीतिक मायने निकालने का कोई तुक नहीं है।

सरयू राय ने स्वयं मंगलवार की देर शाम इस बाबत ट्वीट भी किया। उन्होंने जिक्र किया है कि विंध्याचल के ब्रह्मïवेता देवराहा हंस बाबा के गोसेवा आश्रम में माननीय सरसंघचालक जी से भेंट हुई। स्नेहपूर्ण वार्ता से पुरानी यादें ताजा हो गईं, अच्छा लगा। आश्रम में आप सुबह पांच बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहे, पूर्जा-अर्चना की। बाबा ने सबको साथ लेकर भारत का श्रेष्ठ बनाने का आशीष दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1