पर्यावरण के प्रति सजग समाजसेवी एवं आर पी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंडस्ट्रियल एरिया कुर्सी रोड बबुरीगांव के चेयरमैन राज प्रताप सिंह ने अभियान चलाकर रोपित करवाये हजारों पौधे।

8 अगस्त को आर पी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंडस्ट्रियल एरिया कुर्सी रोड बबुरीगांव के चेयरमैन व पर्यावरण प्रेमी राज प्रताप सिंह द्वारा 5 हजार नीम के पौधों का रोपण करवाया गया। पौध रोपण से पूर्व पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज्यसभा, जुगल किशोर ने बृहद नीम पौध रोपण की इस मुहिम की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण के प्रति योगदान देने वाला सराहनीय कदम बताया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक राम नगर शरद कुमार अवस्थी ने नीम के पौध रोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को पौध रोपण करके हरियाली को बचाने का प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाराबंकी भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि नीम की गुणवत्ता किसी से छिपी नही है। कोरोना काल में सब नीम के पौध वाली गिलोय ही हर तरह ढूढते नजर आये इसलिये नीम के पौध का रोपण का यह अभियान बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस संगोष्ठी में डॉ वी के सिंह , नीम रत्न चेयरमैन , ग्लोबल नीम ऑर्गनाइजेशन लखनऊ , ने नीम के औषधीय गुण और नीम की खूबियों को बताया और इससे मिलने वाले स्वरोजगार की जानकारी भी प्रदान की। संगोष्ठी में आये डॉ एच पी सिंह , नीम विशेषज्ञ , बीएच यू वाराणसी , ने बताया कि नीम तमाम प्रकार की बैक्टीरिया और फफूंद नाशक है इसको अनेक प्रकार से हम प्रयोग में ला सकते है।
इस मौके पर इफ्को वितरण के राज्य प्रभारी अभिमन्यु राय ने यूरिया में नीम के प्रयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इफ्को नीम पर लगातार शोध कर रही है और इफ्को द्वारा नीम युक्त नैनो यूरिया तैयार की गई है जिससे मृदा और जल प्रदूषण भी कम से कम होगा और खेतों में फसल की उपज अधिक होगी और लागत कम आएगी। इसके अलावा भाग्योदय फाउंडेशन के चेयरमैन ने भी अपने विचार रखे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक राज प्रताप सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिये हजारों लाखों लोग बेहाल रहे इस ऑक्सीजन को सुलभ तरीके से हम अधिक से अधिक पौध लगाकर और उनका सरंक्षण करके पौधों से पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। वृक्ष हमें प्राणदायनी ऑक्सीजन के साथ साथ हमारी अनेक जरूरतों को भी पूरा करते है।

श्री आर पी सिंह ने कहा कि वह भी अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मुहिम हरियाली लाने हेतु अधिकाधिक पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के प्रयास में लगे हुए है जिससे आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। समाज के लोगों से वह अपील भी कर रहे है कि अधिकाधिक पौध लगाए और उनका संरक्षण भी करें। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने पौध रोपण किया। इस कार्यक्रम के तहत 5 हजार नीम के पौधों का रोपण किया जा रहा है।इस मौके पर अशोक रावत , मनोज मयंक , ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी , विशाल सिंह , श्रीश रावत , नितिन मौर्या , दीपक यादव , दिनेश यादव , रघुराज यादव , अरुण यादव , पप्पू जायसवाल , विपिन मौर्या , प्रदीप रावत , रोहित भारती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच का संचालन अर्जुन तिवारी द्वारा किया गया।

