रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, शामिल हुए इस ख़ास लिस्ट में

टीम इंडिया के सुपर हिट बल्लेबाज और पूरी दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर पहला शतक मार कर भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खासी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है रोहित ने ओपनिंग में हाथ दिखाते हुए टेस्ट में अपना पहला शतक ठोक दिया । रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक ठोका । रोहित ने टेस्ट करियर का यह चौथा शतक ठोका है ।

हिटमैन रोहित ने 54वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया । शतक बनाने के लिए उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया । रोहित के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक कर शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में अपना स्थान बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा ।

इससे पहले रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनर के रूप में आजमाना चाहती है । KL RAHUL के खराब प्रदर्शन के बाद ROHIT को टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिला । South Africa के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन बनाये । शुरुआत मैच में रोहित थोड़ा संभलकर खेलते हुए दिखे , लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के की बरसात कर दी । हिटमैन रोहित ने मैच के दूसरे ही ओवर की दूसरी ही गेंद पर कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौकाजड़ते हुए खाता खोला ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1