पश्चिम यूपी की 5 लोकसभा सीटों पर रालोद की तैयारी शुरू, जाट वोट साधने को जयंत चौधरी की ये है रणनीति

पश्चिम यूपी की 5 लोकसभा सीटों पर रालोद ने वोट साधने की तैयारी शुरू कर दी। पहले पार्टी इन सीटों का आंकलन करेगी। जाट वोट साधने को जयंत चौधरी ने रणनीति बनाकर उसपर काम शुरू कर दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोरों से तैयारी में जुटी हैं। भले ही अभी आईएनडीआईए गठबंधन में सीट के बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है लेकिन फिर भी सपा से जुड़ी राष्ट्रीय लोक दल ने पश्चिम यूपी की पांच सीटों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपनी रणनीति के तहत यूपी की पांच सीटों- बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद में तैयारियां तेज कर दी हैं।

जहां एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये साफ कर दिया है उनकी पार्टी केवल जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देगी। सूत्रों का कहना है कि जयंत चौधरी ने तैयारी शुरू करते ही जाट वोट साधने के लिए पश्चिम यूपी की पांच सीटों पर वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने का फैसला लिया है जो सीटों की स्थिति का आंकलन करेंगे।

11 लोस सीटों को मथेगी रालोद की संदेश रथयात्रा राष्ट्रीय लोकदल की चौधरी चरण सिंह संदेश रथयात्रा रविवार से सहारनपुर से शुरू हो गई। 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान घाट पहुंचकर संपन्न होने वाली रालोद खेल प्रकोष्ठ की यह रथयात्रा तब तक 11 लोकसभा सीटों को मथने का काम करेगी। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने संदेश रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 13 दिसंबर को संदेश रथयात्रा मेरठ पहुंचेगी।

रथयात्रा संयोजक एवं रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि किसानों के मसीहा धरती पुत्र चौधरी चरण सिंह हर किसान, गरीब, मजदूर और नौजवान के दिलों में बसे हैं। हमारे नेता जयंत चौधरी के अंदर चौधरी साहब की छवि साफ तौर पर दिखाई देती है। नीरपाल ने बताया कि रथयात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद मंडल की 11 लोकसभा व 55 विधानसभाओं में चौधरी साहब की विचार धारा, नीतियों का प्रचार प्रसार करेगी।

युवा सम्मेलन आरएलडी

7 जनवरी को मेरठ में युवा सम्मेलन आयोजित करेगी. रालोद जाट समुदाय के युवा वोटरों को लुभाने के लिए ये कदम उठा रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1