rjd-prepares-blueprint-to-make-tejashwi-yadav-the-chief-minister

RJD का ‘स्पेशल 10’ तेजस्वी बिहार प्लान, डिप्टी से बिहार सीएम बनाने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार!

आरजेडी ने तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इस ब्लूप्रिंट के तहत देश की और बिहार की बहुसंख्यक समाज की पिछड़ी आबादी को जोड़ने की तैयारी की गई है। इसके तहत आरजेडी 28 राज्य और बिहार के 38 जिलों के माली, मालाकार और पिछड़े समाज को जोड़ने की तैयारी में जुटी है। लोगों को जोड़ने के लिए जगह-जगह मीटिंग और बैठकों का दौर जारी है। यह तैयारी लगभग 10 महीने तक चलेगी। जिसके बाद नवंबर में पटना के गांधी मैदान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर से पिछड़े-अति पिछड़े माली मालाकार समाज के लोगों और उस समाज की अगवानी करने वाले तमाम नेताओं को जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में इस समाज के तमाम नेताओं को शामिल किया जाएगा।

पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे देशभर के नेता
आरजेडी ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत खुद को पिछड़े समाज का अगुआ साबित करने की कोशिश शुरू कर दी गई है। आरजेडी की तरफ से माली, बिंद पिछड़े-अति पिछड़े और मल्लाह समाज के लोगों के को जोड़ने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। यह तैयारी करीब 10 महीने तक चलेगी।आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष माली मालाकार कल्याण समिति बबलू कुमार ने बताया की एक बड़ी रैली पटना के गांधी मैदान में होगी। इस रैली में राजद के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 28 राज्य के बड़े नेताओं को रैली में बुलाया जाएगा। बबलू कुमार ने बताया कि राजद की तरफ से उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी के तहत वह 28 राज्य के माली सैनी समाज के प्रमुख लोगों को जोड़ेंगे।

बुद्धिजीवी, समाजशास्त्री और शिक्षाविद होंगे शामिल
आरजेडी की तरफ से बनाए गए प्लान ‘तेजस्वी बिहार’ के तहत नवंबर महीने में पिछड़े समाज के प्रमुख नेता, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद शामिल होंगे। माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नवंबर में पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अशोक गहलोत सरीखे चेहरे सहित बड़े चेहरे एक मंच पर नजर आएंगे। फिलहाल लोगों को जोड़ने के लिए वह तमाम राज्यों के भ्रमण पर हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1