RJD के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, पटना AIIMS में इलाज जारी

RJD के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, फिलहाल पटना AIIMS के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी कर दी है। मंगवालर रात्रि सांस लेने में तकलीफ के बाद RJD नेता रघुवंश प्रसाद को पटना के एम्‍स में भर्ती कराया गया है। रघुवंश प्रसाद निमोनिया से भी पीडि़त हैं। कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षणों को देखते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह का सैंपल कोरोना जांच के लिए मंगलवार देर रात्रि भेजा गया था।

रघुवंश प्रसाद सिंह RJD के बड़े नेता हैं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी भी हैं। RJD नेता उन्हें अभिभावक की तरह देखते है।, इसलिए उन्हें लालू परिवार का संकटमोचक भी कहा जाता है, पार्टी में उनकी छवि एक दबंग नेता की है।

पिछले कुछ दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह का बॉडी टैंपचर 99 से 100 ड्रिग्री सेल्‍सियस के बीच था। स्थानीय डॉक्टरों की सलाह पर बीते दो दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह बुखार कम करने की दवाएं ले रहे थे। इसके बावजूद जब उनका बुखार ठीक नहीं हुआ तब रघुवंश प्रसाद सिंह अपने गांव से पटना AIIMS पहुंचे। जहां उनकी शुरुआती जांच के बाद, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।

AIIMS में मेडिसिन के HOD डॉ रवि कीर्ति की देखरेख में ही रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज चल रहा है। वहीं, रघुवंश प्रसाद की बीमारी की खबर से आरजेडी में हलचल मच गई है।

आपको बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब इनकी संख्या 7000 पहुंचने ही वाली है। बुधवार को कोरोना के 79 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6889 हो गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होनेेवालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है और ये संख्या 4644 हो गयी है। वहीं अब तक बिहार में 41 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1