बिहार में दल-बदल का खेल शुरू, आज नीतीश के JDU में शामिल होंगे RJD-Congress के ये कद्दावर

BIHAR POLITICS: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Sing,) ने कहा था कि उनकी यह कोशिश होगी जो भी लोग JDU की विचारधारा को मानने को तैयार होंगे, या फिर किसी कारणवश JDU से बाहर चले गए होंगे, उनका पार्टी स्वागत करेगी. अब ये सिलसिला शुरू भी हो गया है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से जेडीयू छोड़ गए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha) की घर वापसी हुई. अब शुक्रवार को दो और नेता JDU का दामन थामेंगे. इनमें पहला नाम है राजद से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Muneshwar Choudhary) का, और दूसरा कांग्रेस के राजेश राम (Rajesh Ram) का.

मुनेश्वर यादव पिछले विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से राजद छोड़ कुछ दिन के लिए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी में चले गए थे. अब उन्होंने फैसला किया कि वो नीतीश कुमार के साथ राजनिति की अगली पारी खेलेंगे. मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के काम से वो 2005 से ही प्रभावित हैं और 2015 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री बनने का मौका भी मिला था. लेकिन जिस पार्टी (राजद) में लम्बे समय तक रह कर सेवा की उस पार्टी ने मेरा महत्व नहीं समझा. अब राजद पहले वाली राजद नहीं रह गया है. आखिरकार मैंने फैसला कर लिया कि JDU में ही रहकर राजनीति करेंगे.

वही, पंचायत प्रतिनिधि से चुनाव जीत कर MLC रहे राजेश राम भी कांग्रेस को अलविदा कह आज ही JDU का दामन थामेंगे. राजेश राम पूर्व सांसद पूर्णमासी राम के भाई भी हैं और इनके परिवार की चंपारण की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. राजेश राम ने बताया कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं तो उसे निभाते भी हैं. लेकिन, आज दूसरी तमाम पार्टियां सिर्फ राजनीति ही करती हैं. विकास से कोई मतलब नहीं है. इसी विकास कार्य से प्रभावित होकर मैंने JDU में शामिल होने का फ़ैसला किया है.

दलबदल की इस पहल पर JDU के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं जो लोग भी JDU के प्रति आकर्षित होकर आ रहे हैं वो नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित हैं. नीतीश कुमार का यही USP भी है. जदयू नेता ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, अभी कई और दूसरे दलों के नेता JDU के सम्पर्क में हैं. बहुत जल्द कई और लोग JDU में शामिल होने वाले हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1