बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर बीमार होने की वजह से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। अभी हाल ही में कैंसर की जंग जीतकर वह भारत लौटे हैं। हालांकि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए ऋषि कपूर में कहा, दिल्ली के प्रदूषण की वजह से कुछ संक्रमण हुआ है। उसी का इलाज करा रहा हूं। मुझे ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे हंगामा मच जाए। जानकारी के मुताबिक ऋषि कपूर के बीमार होने की खबर कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इमरजेंसी होने की वजह से आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जल्दी से शूटिंग खत्म कर दी। इसके बाद रणबीर के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
ऋषि कपूर की बात करें तो वो कैंसर के इलाज के दौरान एक साल से ज्यादा वक्त तक न्यूयॉर्क में रह चुके हैं। कैंसर मुक्त होते ही ऋषि ने ‘द बॉडी’ फिल्म से सिनेमाजगत में फिर से वापसी की है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा इमरान हाशमी भी थे। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ऋषि कपूर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। कुछ दिन पहले इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी थी।
नीले रंग के पोस्टर के रूप में जानकारी साझा करते हुए दीपिका ने लिखा था, ‘अपनी अगली फिल्म के ऐलान के मैं उत्साहित हूं। यह फिल्म ‘द इंटर्न’ का भारतीय रूपांतरण है जो अगले साल यानी कि 2021 में रिलीज होगी।’ वहीं ऋषि कपूर ने लिखा, ‘द इंटर्न के रीमेक और दीपिका पादुकोण के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं।’ यह फिल्म दीपिका के ‘का’ प्रोडक्शन, वारनर्स ब्रदर्स और एज्यूर के बैनर तले बनेगी