Rishabh Pant became the most expensive player in IPL history

ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, कुछ ही मिनट में श्रेयस अय्यर को पछाड़ा

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के नाम था. अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था. केकेआर ने स्टार्क पर आईपीएल 2024 के लिए 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थीी.

दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन अय्यर का यह रिकॉर्ड तकरीबन 15 मिनट ही रहा. जैसे ही ऋषभ पंत की बारी आई, अय्यर पीछे छूट गए. पंत पर लखनऊ की ऐतिहासिक बोली से पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.

IPL Auction 2025 LIVE: ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, अर्शदीप सिंह की पंजाब में वापसी

आईपीएल मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा शहर में है. दो दिन चलने वाली खिलाड़ियों की इस नीलामी में एक टीम अधिकतम 120 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. इसमें रीटेन खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है. इस कारण पंजाब किंग्स को छोड़कर हर टीम के पास 100 करोड़ से कम का पर्स है.

रीटेन नहींं हुए थे पंत और अय्यर
आईपीएल 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले दोनों खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को उनकी टीमों ने रीटेन नहीं किया था. ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. जब उन्हें रीटेन नहीं किया गया तो कहा गया कि शायद ऐसा पैसों की वजह से है. हालांकि, पंत ने बाद में स्पष्ट कर दिया था कि रीटेन ना किए जाने की वजह पैसे नहीं हैं.

पंत कर सकते हैं लखनऊ की कप्तानी
ऋषभ पंत अगले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. इस बात की संभावना ही है कि केएल राहुल पर लखनऊ की टीम दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करे.

अय्यर कर सकते हैं पंजाब की कप्तानी
ऋषभ पंत की तरह श्रेयस अय्यर पर भी बड़ी बोली लगने की एक वजह उनकी कप्तानी है. अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब जिताकर अपनी लीडरशिप साबित कर चुके हैं. पंजाब किंग्स के पास अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो कप्तानी का स्वाभाविक दावेदार हो. पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर ही आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1