गणतंत्र दिवस की आखिरी रिहर्सल परेड आज, शहर का हुआ रूट डायवर्जन…

गणतंत्र दिवस परेड की आखिरी फुल ड्रेस परेड के पूर्वाभ्यास का शुभारंभ सुबह नौ बजे के करीब हुआ। जिसमें सेना के हथियारों के अलावा झाकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। परेड में बच्‍चों से लेकर सेना के जवानों ने मार्च में हिस्‍सा लिया। इस बीच सेना ने अपनी ताकत से लोगों को रूबरू कराया।परेड को देखने के लिए विधानसभा के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बीच सड़क पर सेना को मार्च करता देख लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। वहीं हाथ में बैनर व फ्लैग लिए बंगाली इंटर कॉलेज के छात्रों ने मार्च निकाला। इस परेड में सेना और पुलिस-पीएसी के जवानों ने हिस्‍सा लिया। बता दें कि परेड के लिए पुलिस लाइन में 12 जनवरी से बच्चों का पूर्वाभ्यास चल रहा है।

वहीं गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के चलते शुक्रवार को विधानसभा मार्ग व उससे जुड़े अन्य रास्तों के यातायात में बदलाव किया गया है। पुलिस उपायुक्त, यातायात चारू निगम ने बताया कि यह डाइवर्जन सुबह सात बजे से परेड समाप्त होने तक लागू रहेगा। परेड रविंद्रालय चारबाग से केकेसी तिराहा, छितवापुर चैकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बापू भवन (रायल होटल) होते हुए विधान सभा के सामने से हजरतगंज चौराहा होते हुए डीएम आवास की तरफ जाएगी। वहां से मेट्रो पुल नीचे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे से स्टेडियम के गेट नंबर 6 से प्रवेश कर समाप्त होगी।

आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाला यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से केकेसी, बांसमंडी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा, मोहन होटल तिराहे से केकेसी, केकेसी तिराहे से चारबाग रवींद्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा, सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउंड) लोको चैराहा से केकेसी, राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहा, उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चैराहा से विधानसभा, सदर ओवरब्रिज (कैंट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग, बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज, कैसरबाग, अशोक लाट चैराहा से बापू भवन (रायल होटल) , हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर एवं कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा, हजरतगंज चौराहा से सुभाष/परिवर्तन चौक , गोमतीनगर से सिकन्दरबाग होते हुए हजरतगंज, गोल्फ क्लब चौराहा से पार्क रोड, हजरतगंज चौराहा, जनपथ के पीछे से हजरतगंज बाजार, नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहा…

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1