Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh

कंगना का महाराष्ट्र के गृहमंत्री को मुंह तोड़ जवाब-‘ड्रग्स से लिंक निकला तो हमेशा के लिए छोड़ दूंगी मुंबई’

ड्रग्स से कथित संबंधों को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा जांच करने की चर्चा के बीच Kangana Ranaut ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को तगड़ा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं। अगर उनका कोई लिंक निकला तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी।

मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक्टर अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए कंगना के ख़िलाफ़ ड्रग्स मामले में जांच करवाने की बात कही। अनिल देशमुख ने कहा- ”एमएलए सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक द्वारा दाख़िल अर्ज़ी का जवाब देते हुए मैंने विधानसभा में मैंने उत्तर दिया कि Kangana की अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप थी, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो (कंगना) ड्रग्स लेती थीं और उन पर भी ऐसा करने के लिए दबाव बनाती थीं। मुंबई पुलिस इसकी डिटेल्स की जांच करेगी।”


महाराष्ट्र के गृहमंत्री के इस बयान का Kangana ने करारा जवाब दिया। Kangana ने ट्विटर पर लिखा- ”मैं मुंबई पुलिस और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर यह उपकार करके बहुत खुश होऊंगी। कृपया मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए। मेरी कॉल रिकॉर्ड चेक कीजए। अगर किसी ड्रग पैडलर से मेरा लिंक निकलता है तो मैं अपनी भूल स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी। आपसे मिलने के इंतज़ार में।”


कंगना इन दिनों अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में Kangana लगातार मुखर हैं। इसको लेकर वो शुरू से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और पक्षपात का मुद्दा उठाये हुए हैं। इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने पर कंगना ने ट्विटर के माध्यम से अपने अनुभव बताये थे।


वहीं, कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को भी अपने रक्त की जांच करवाने का सुझाव दिया ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे। शिव सेना सांसद संजय राउत से भी ज़ुबानी जंग की वजह से Kangana सोशल मीडिया की चर्चा में बनी हुई हैं। इस सबके बीच BMC ने Kangana को उनके मुंबई दफ़्तर में अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1