यूपी में धार्मिक, राजनीतिक व सार्वजनिक समारोहों पर 30 सितंबर तक लगी रोक

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। योगी सरकार ने कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी 30 सितंबर तक किसी भी समारोह पर रोक लगा दी है। देश के सबसे बड़े सूबे में आने वाली 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इन नियमों के तहत सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,92,382 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें से 1,40,107 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 72.82% संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में 49,288 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 का चिकित्सा जांच कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने के मंगलवार को निर्देश दिए। CM ने COVID चिकित्सालयों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि COVID अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य की जाएं। इसके अतिरिक्त, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक जांच की जाएं। CM यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1