दिल्ली मेट्रो में निकले 1493 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है। उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल और अपना एडमिट कार्ड दिल्ली मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो में रेगुलर एग्जीक्यूटिव, रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट और नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट के पदों पर भर्ती परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। ये परीक्षा 17 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित निर्धारित समय पर शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं, उन्हें DMRC से संपर्क करना चाहिए। एडमिट कार्ड और किसी अन्य प्रकार की सहायता के लिए उम्मीदवार टोल फ्री हेल्प डेस्क नंबर: 022-68202777 और ईमेल: dmrchelpdesign2019@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।