कोरोना से खतरा खत्म नहीं बल्कि बढ़ गया: सिसोदिया

Lockdown के बावजूद दिल्ली में Corona पॉजिटिव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि Delhi में कल यानी शनिवार को 736 टेस्ट किए गए जिसमें कि 186 पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। Corona से खतरा टला नहीं बल्कि बढ़ गया है।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा, “दिल्ली में कल 736 Corona टेस्ट किए गए इसमें से 186 पोज़िटिव आए है। यह अच्छे संकेत नहीं हैं. जिन इलाक़ों में Corona के मरीज़ मिले हैं उन्हें Hotspots घोषित करके सील किया गया है। Corona का ख़तरा टला नहीं है बल्कि बढ़ रहा है। सभी से अपील है घरों में ही रहें।” दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक में अब तक 1893 पॉजिटिव केस हैं। शनिवार को अकेले 186 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में अभी भी 1643 एक्टिव केस हैं जबकि 207 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में Coronavirus से 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है। CM अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने भी खतरे को भांपते हुए कल से मिलने वाली छूट को साफ मना कर दिया।

Lockdown में ढिलाई देने की बात पर CM केजरीवाल ने कहा कि अपने दिल्लीवासियों की ज़िंदगी का ख्याल रखते हुए हमने फैसला लिया है कि फिलहाल Lockdown की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद हम दोबारा विशेषज्ञों के साथ बैठकर इसका मूल्यांकन करेंगे और जरूरत पड़ी तो ढिलाई दे सकते हैं।

11 जिले हॉट स्पॉट घोषित
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि जो Hotspots और कंटेनमेंट ज़ोन हैं उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11 जिले Hotspots घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट ज़ोन में ढील नहीं दी जा सकती।

स्थिति नियंत्रण में है- केजरीवाल
CM ने कहा कि आज की तारीख में दिल्ली में 77 कंटेनमेंट ज़ोन हैं। दिल्ली में Corona तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है। आज दिल्ली में 1,893 केस हैं इनमें से 26 ICU में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पूरे देश की 2 प्रतिशत जनसंख्या रहती है लेकिन पूरे देश में Corona के जितने मामले हैं उसके 12 प्रतिशत दिल्ली में हैं। सबसे ज्यादा मार दिल्ली को झेलनी पड़ी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1