राशिफल: आज का दिन आपका कैसा रहेगा…

मेष- आज के दिन आप को ध्यान रखना होगा कि छुट्टी होने के बावजूद भी आप आराम नहीं कर पाएंगे। काफी दिनों से कई ऐसे काम आपकी राह देख रहे हैं जिनको निपटाने में ही पूरे दिन निकल सकता है।ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको भी इसी ओर चलना चाहिए। वहीं दूसरी ओर ऑफिस में छोटी-छोटी गलतियों पर बॉस के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

वृष- आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा. हो सकता है समाज के लिए आपको कुछ योगदान करना हो शारीरिक श्रम और आर्थिक योगदान दोनों ही हो सकते हैं यदि ऐसा मौका मिले तो इसे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मन और आपकी मेहनत दोनों का तालमेल बहुत अच्छा बना हुआ है। दूसरों के साथ तालमेल बनाए रखना भी आपके कार्य के लिए में बहुत जरूरी है।

मिथुन- आज का दिन आनंद के साथ व्यतीत करते हुए सुख भोगने का है। पिछले कई दिनों से जो थकावट की स्थिति चल रही थी उससे आज बाहर निकलना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर आज का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य लाभ करना रहेगा। जो लोग व्यापार करते हैं, उनको अति आवश्यक कार्य के लिए किसी के साथ अचानक मीटिंग करनी पड़ सकती है। सेहत को लेकर मधुमेह रोगियों को बहुत अधिक मीठे का सेवन करने से बचना चाहिए।

कर्क- आज के दिन पुरुषों को अपने जीवनसाथी(पत्नी) को प्रसन्न करने का समय है यदि काफी समय से पत्नी कुछ डिमांड कर रही है तो आज उसको पूरा करना चाहिए। वहीं महिलाओं को भी छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोधित होने से बचना होगा। अविवाहित लोगों के लिए आज मित्र मंडली के साथ समय व्यतीत करने का दिन है।

सिंह- आज का दिन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोगों के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं दिख रही है। ऑफिस की महिला मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। जो लोग कारोबार करते हैं उनका मन काम में कम लगेगा। स्वास्थ्य को लेकर जल से संबंधित रोगों से अलर्ट रहना चाहिए यानी ठंड से बचाकर चलना है। साथ ही जो लोग तैराकी करते हैं उनको आज इससे दूर रहना होगा।

कन्या- आज के दिन किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार है या कुछ नया करने की जा रहें हैं तो उस विषय पर चिंतन और प्लानिंग की जा सकती है। जो लोग व्यापार बदलना चाहते हैं या नौकरी से व्यापार में शिफ्ट होना चाहते हैं किसी भी तरीके से बदलाव के लिए आज उसकी योजना बनाना ठीक रहेगा। सेहत को लेकर कुछ शारीरिक श्रम करने की स्थिति बने तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

तुला – आज के दिन ऑफिस को लेकर कुछ प्लानिंग करनी होगी और अगले हफ्ते के लिए अपनी कार्य कि योजनाओं को बनाना चाहिए। यह सारी प्लानिंग को लिखित रूप में कहीं डायरी में या मोबाइल पर नोट अवश्य कर लें, और महत्वपूर्ण रिमाइंडर भी लगाने चाहिए। हेल्थ में अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए यदि आप आंखों की केयर कम करते हैं तो इस आदत को बदलना होगा।

वृश्चिक– आज के दिन आपको अपनी वाणी में कुछ आध्यात्मिकता रखनी चाहिए आज समय निकालकर कुछ धार्मिक पुस्तक को पढ़ना चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वालों को आज लाभ मिलने की संभावना है वहीं व्यापारियों के लिए स्थितियां सामान्य रहने वाली है। सेहत को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी आज आप मन मुताबिक भोजन कर सकते हैं छोटे भाई बहनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि वह किसी प्रकार की समस्या व चिंता में हो तो उनके संकट को दूर करने में आपकी मदद अनिवार्य है।

धनु– आज के दिन भविष्य को लेकर निवेश का प्लान बनाना सर्वोत्तम रहेगा। अनावश्यक रूप से खरीदारी करने से बचना चाहिए। यदि किसी से नाराज चल रहें हैं तो आज सुलाह कर लेनी चाहिए बात को अधिक खींचना संबंधों को कमजोर कर सकता है। ऑफिस का भी कार्यभार आपके कंधों पर आ सकता है। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

मकर- आज के दिन सारा चिंतन स्वयं के ऊपर होना चाहिए खुद को अपडेट करते हुए नई ऊर्जा से भरना होगा। शारीरिक और मानसिक दोनों ही क्षेत्र में उन्नति करने के लिए आज का दिन उपयुक्त है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी होगी। घर का वातावरण सामान्य रहेगा पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है यदि ऐसी स्थिति बनती है तो अति विनम्रता के साथ पिता का सम्मान करते रहना है।

कुंभ- आज के दिन आपका कोई शत्रु स्वतः ही आपसे दूर जा सकता है यदि ऑफिस में कोई व्यक्ति आप से विरोध रखता है तो इस बात की भी संभावनाएं बन रही हैं कि उसके ट्रांसफर की सूचना प्राप्त हो। जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनके लिए भी उनके प्रतिद्वंदी से मुक्ति मिल सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आज कोई भी अशुद्ध चीज नहीं खानी है।

मीन- आज के दिन शारीरिक रूप से तो अवकाश है लेकिन मानसिक रूप से आप कैरियर को लेकर कुछ न कुछ प्लान करेंगे, क्योंकि ग्रहों की स्थिति लगातार आपको प्रोफेशनल बना रही है। धन के मामले में थोड़ा सजग रहने की जरूरत है क्योंकि आज अनावश्यक खर्चा हो सकता है। अनावश्यक रूप से खरीदारी करने से भी बचना चाहिए। बच्चों की पढ़ाई को लेकर वर्तमान में चिंता हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1