corona positive

रामजन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास Corona पॉजिटिव,भूमिपूजन के समय PM के साथ थे स्टेज पर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। Nritya Gopal Das को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनका Corona टेस्ट कराया गया था। उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है। नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है। आगरा के CMO और तमाम डॉक्टर्स Nritya Gopal Das के इलाज के लिए पहुंचे हैं।

इस बीच CM योगी आदित्यनाथ ने महंत Nritya Gopal Das, उनके समर्थकों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है। इसके साथ ही CM योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है और महंत Nritya Gopal Das को जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

मथुरा में हैं नृत्य गोपाल दास

गौरतलब है कि Nritya Gopal Das हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। मथुरा यात्रा के दौरान आज उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया। उनका Corona रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अयोध्या में रामलला के दो पुजारी Corona संक्रमित मिले थे। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी Corona पॉजिटिव मिले थे। Corona संकट को देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में खास इंतजाम किए गए थे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।

बता दें कि बाबरी विध्वंस मामले में महंत Nritya Gopal Das भी आरोपी थे। उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था । साल 2003 में वह रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख बनाए गए थे। पूर्व प्रमुख रामचंद्र परमहंस के निधन के बाद उन्हें न्यास का अध्यक्ष बनाया गया था।

कोरोना मामलों की बात करें तो भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में Corona का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 7.49 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज Corona के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में Corona के 66,999 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान देश में 942 Corona संक्रमितों की मौत भी हुई है। 16,95,982 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 47,033 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 70.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1