Pahalgam Terror Attack

OPERATION SINDOOR पर राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब, सीजफायर वाले दबाव से इनकार, बोले- ‘PAK ने कहा अब रोक दीजिए महाराज’

संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने पहलगेम आतंकी हमले के बाद की सैन्य कार्रवाई को भारत की रणनीतिक क्षमताओं और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक बताया. राजनाथ सिंह के बयान के साथ ही इस बहुप्रतीक्षित बहस की शुरुआत हुई, जिस पर देशभर की नजरें टिकी हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा, “सबसे पहले, मैं इस सदन के माध्यम से उन वीर सपूतों को नमन करता हूं जो इस राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव तैयार और तत्पर रहते हैं. साथ ही, मैं उन शहीदों की स्मृति को भी श्रद्धा से नमन करता हूं जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. मैं पूरे देश की ओर से सेनाओं के सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूं.”

रक्षा मंत्री ने कहा, “6 और 7 मई 2025 को भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य अभियान को अंजाम दिया. यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, अस्मिता, नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रभावशाली और निर्णायक प्रदर्शन था.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “इस ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहन अध्ययन किया. हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध थे, लेकिन हमने वही विकल्प चुना जिसमें आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुँचे और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति न हो.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1