Rajasthan Paper leak case

Rajasthan Paper Leak: हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा- ‘पेपर लीक कराने में वसुंधरा-गहलोत का गठबंधन’

Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख (RLP) और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को पेपर लीक मामलों का दोषी ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक कराने की साजिश में वसुंधरा और गहलोत का गठबंधन है। राजस्थान में बहुत बड़ा खेल हो रहा है। मिलीभगत कर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

सीबीआई जांच की मांग


बेनीवाल ने कहा कि आए दिन होने वाले पेपर लीक मामलों की सीबीआई (CBI) जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बार-बार यह मांग कर रहे हैं। जब जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमने वसुंधरा सरकार के शासन में भी सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी यह मांग उठ रही है। प्रदेश की जनता सड़क पर है. लोग बोल रहे हैं कि राजस्थान को बचाओ। इसके बावजूद सरकार इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि आरएलपी के तीन विधायक हैं और तीनों ने सदन में भी यह मांग उठाई थी।


RPSC में पॉलिटिकल नियुक्तियां गलत
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सबसे बड़ी गोपनीय शाखा चेयरमैन के पास होती है. चेयरमैन ही आरपीएससी का सर्वेसर्वा होता है. चेयरमैन के पास अथाह शक्तियां है। उन्होंने कहा कि जब भी आरएएस आरपीएस चेयरमैन बने हैं, भट्ठा बैठा दिया। आरपीएससी में पॉलिटिकल नियुक्तियां गलत है। यहां सिर्फ उन्हीं लोगों की नियुक्तियां होनी चाहिए, जो मुद्दे की बात करें। आरपीएससी, कर्मचारी चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यह तीनों में ठीक से काम नहीं हो रहा है. प्रदेश में भर्तियों पर भरोसा खत्म हो गया है।

राजस्थान में मिलती है मनचाही डिग्री
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान में मनचाही डिग्री आसानी से मिल जाती है। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश से ज्यादा प्राइवेट यूनिवर्सिटी राजस्थान में खोल दी है।कोई नियम-कानून नहीं है। चाहे जैसे एग्जाम करवाते हैं। चाहे जैसे मार्कशीट देते हैं। चाहे जैसे नंबर देते हैं। चाहे जिसको पास कर देते हैं। चाहे जिसको फेल कर देते हैं। आखिर इस राजस्थान को कौन बचाएगा? प्रदेश को बचाने का कर्तव्य हम सबका है.।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही गहलोत सरकार
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में गहलोत सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। यहां हर रोज भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया था कि किसी भी भ्रष्टाचारी का नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। किसी भी भ्रष्टाचारी को पकड़ने से पहले पूरी जांच-पड़ताल होती है, उसके बाद एक्शन लिया जाता है। फिर घूसखोर की पहचान छुपाने का क्या औचित्य है? जब इस आदेश का प्रदेशभर में विरोध हुआ और दबाव बढ़ा तो सरकार को तीन दिन में अपना आदेश वापस लेना पड़ा।

प्रदेश में कानून का खौफ खत्म
सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। बदमाशों में कानून का डर खत्म हो गया है. नए डीजी ने अजमेर में कहा था कि पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। उनका बयान आने के 24 घंटे में ही जिले के पुष्कर में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बहरोड़ में पुलिस कस्टडी में बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। सीकर में भी वारदात हुई। यहां गैंगवार के अड्डे बन गए हैं। कहीं कोई सुरक्षित नहीं है। पूरे राजस्थान में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है। किसी को जनता की कोई चिंता नहीं है। सीएम गहलोत को सरकार बचाने की चिंता है। पायलट सीएम बनना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी टाइमपास कर रही है। उन्हें पता है कि लोगों के पास विकल्प नहीं है। चुनाव में लोग उन्हें ही वोट देंगे।

बेनीवाल ने बताई पार्टी की रणनीति
हनुमान बेनीवाल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आगामी रणनीति का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आगामी 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक विभिन्न मुद्दे उठाएंगे। इससे पहले 17 जनवरी को जयपुर में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। 19 जनवरी को बालोतरा बाड़मेर में बजरी माफियाओं के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन की शुरुआत करेंगे। वहां 90 दिन से आरएलपी पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी बजरी माफिया गुंडागर्दी कर रहे हैं, उनके खिलाफ पार्टी लड़ेगी। 20 जनवरी को अजमेर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश
सांसद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। जन आक्रोश तो लोगों में बीजेपी के खिलाफ है। बीजेपी (BJP) के एक भी नेता ने कभी भी जोशी के खिलाफ बयान नहीं दिया।मोदी सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई तो हमने सड़कों पर प्रदर्शन किया। अग्निवीर योजना को लेकर भी लोगों में विरोध है। इसे लेकर आरएलपी आगामी दिनों में बड़ा आक्रोश प्रदर्शन करेगी। पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली भी कूच करेंगे। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता, किसान और युवाओं के साथ आरएलपी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हम आगे भी जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक जाएंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1