Rajasthan minister Mahesh Joshi

राजस्थान: महेश जोशी के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,दुष्कर्म के आरोप की जांच करेगी दिल्ली पुलिस

उत्तरी जिले के सदर बाजार थाने में राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर के हवामहल विधानसभा से कांग्रेस के विधायक और मंत्री महेश जोशी (Rajasthan minister Mahesh Joshi) के बेटे रोहित जोशी (Rohit joshi) पर युवती द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले की जांच अब सदर बाजार थाना पुलिस ही करेगी। पहले पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रविवार को जीरो एफआइआर (FIR) दर्ज कर केस की आगे की जांच के लिए उसे जयपुर भेज दिया था लेकिन पीड़िता द्वारा दिल्ली में ही केस की जांच कराने के अनुरोध पर अब सदर बाजार पुलिस ही जांच करेगी।


रोहित ने युवती को सदर बजार के एक होटल में भी दुष्कर्म किया था। ऐसे में जांच सदर बाजार थाना पुलिस द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस उक्त जीरो एफआइआर (FIR) को सामान्य एफआइआर (FIR) में बदल लिया है। दिल्ली में जीरो एफआइआर (FIR) का यह पहला मामला है जब पीडि़ता के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ही जांच करेगी। उत्तरी जिले के डीसीपी (DCP) सागर सिंह कलसी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाने, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने व ब्लैकमेलिंग आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


गौरतलब है कि आरोपित रोहित जोशी जयपुर का रहने वाला है। मुस्लिम समुदाय की पीडि़ता भी राजस्थान (Rajasthan) की रहने वाली है। फेसबुक के माध्यम से पिछले साल दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। रोहित ने युवती को बताया था कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। आठ जनवरी 2021 को रोहित ने अपने दोस्त के मंगेतर के घर पर जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी नग्न तस्वीरें ले ली। आरोप है कि इसके बाद रोहित उसके साथ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि रोहित ने सदर बाजार के एक होटल में भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1