देश के अलग-अलग शहरों में उत्तर प्रदेश-बिहार के रहने वाले मूल निवासी छठ पर्व मनाने के लिए अपने घरों को निकल चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. विशेष तौर पर बिहार के लिए जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ तो हैरान करने वाली है.
वहीं रेलवे प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त ट्रेन से लेकर आवश्यक सुविधाएं यात्रियों को प्रदान करने का दावा किया जा रहा है. वाराणसी के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी को लेकर एबीपी न्यूज ने स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता से सुविधाओं और सुरक्षा संबंधित विषयों को लेकर बातचीत की है.
वाराणसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही 25 स्पेशल ट्रेन
वाराणसी रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने ABP Live से बातचीत में बताया कि इंडियन रेलवे की प्राथमिकता है कि सभी यात्री इस महापर्व छठ में सकुशल अपनी यात्रा को पूरा करें. इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रहीं हैं. वाराणसी रेलवे स्टेशन से होकर देश के अलग-अलग जगह से बिहार के लिए 25 स्पेशल ट्रेन इस समय गुजर रही हैं. इन ट्रेनों में वाराणसी से यात्रियों को बिहार जाने की सुविधा प्राप्त होगी.
125 सीसीटीवी से हो रही निगरानी
उन्होने कहा कि करीब 125 सीसी टीवी कैमरे वाराणसी रेलवे स्टेशन के अलग-अलग जगह पर लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन के पास में ही एक आश्रय स्थल बनाया गया है. मेडिकल सुविधा के साथ-साथ यात्रियों को हर प्राथमिक सुविधाओं के लिए भी रेलवे पूरी तरह तत्पर है. इसके अलावा सामानों की स्कैनिंग से लेकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी बड़े स्क्रीन के माध्यम से मॉनिटर किया जा रहा है.
हर जिम्मेदारी के लिए रेलवे तत्पर
छठ पर्व नजदीक आते ही संभावना जताई जा रही है कि ट्रेनों में और भीड़ बढ़ सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशन के आसपास और ट्रेनों में निरिक्षण भी किया गया. मुंबई से लेकर देश के बड़े शहरों से आने वाली ट्रेन वाराणसी से होकर बिहार के लिए रवाना हो रही है. ऐसे में देखना होगा कि यात्रियों के भीड़ के अनुसार रेलवे की तैयारी कितनी दुरुस्त रहती है.

