बिहार का रण: वर्चुअल रैली में गरजे राहुल गांधी- आगे आने वाला है बड़ा तूफान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर अब कांग्रेस (Congress) भी वर्चुअल मैदान में कूद पड़ी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को बिहार में इसकी पहल भी कर दी है। वर्चुअल रैली में राहुल गांधी (Virtual Rally Of Rahul Gandhi) ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर और सकारात्मक एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएगी। पार्टी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और बिहार के CM नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की इस ‘डिजिटल रैली’ में कांग्रेस के 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, ऐसे में सबको साथ लेकर और विकल्प बनकर जनता के बीच जाना है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि चीन (China) मामले में देश से झूठ बोलकर PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शहीदों का अपमान किया है। राहुल ने कहा, “देश की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार रेजीमेंट ने चीन को करारा जवाब दिया, लेकिन PM सेना के साथ खड़े नहीं हुए और चीनी घुसपैठ से ही इनकार कर दिया।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बिहार के कांग्रेस जनों को अपने सम्बोधन के माध्यम से आगामी विधानसभा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आह्वान किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उनकी विफलता की एक लम्बी सूची मौजूद है, उसे सिर्फ़ जनता तक पहुंचाने की ज़रूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ना है और BJP-JDU गठबंधन को पराजित करना है।

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने फरवरी में कोरोना के बारे में आगाह किया था कि तूफान आने वाला है। मैं यहां दोहराना चाहता हूं कि मैंने खुशी से नहीं बोला था। जब मैं बोलता था तो दुख होता था। उस वक्त मुझे दिख रहा था हिंदुस्तान में क्या होने वाला है।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा तूफान आने वाला है।

राहुल गांधी ने कहा, “मैं बिहार के भाईयों से पूछना चाहता कि पूरे देश के निर्माण में आपका योगदान रहा है। लेकिन जब कोरोना आया, जब संकट आपके ऊपर आया, तो आपके साथ आपकी सरकार खड़ी नहीं रही।” उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक ढांचा, रोज़गार, अर्थव्यवस्था फिर से खड़े हो सकते हैं, लेकिन प्यार से, नफ़रत से नहीं और यह काम सिर्फ़ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस नेता ने बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और दावा किया कि इन मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश की चुप्पी यह साबित करती है कि CM के तौर पर वह विफल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1