वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर बरसे राहुल गांधी

एक तरफ जहाँ मंहगे प्याज पर जनता में हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्याज पर विपक्ष को जमकर राजनीति करने का मौका भी मिल गया है । आपको बता दें कि झारखण्ड में इस वख्त विधानसभा चुनाव का माहौल है और रैलियों का भी दौर चल रहा है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज के मुद्दे पर घेरा । राहुल गांधी ने वित्त मंत्री के संसद में दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि तुम क्या खाती हो, ये किसी ने पूछा है? राहुल गांधी ने प्याज को लेकर संसद में दिए गए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘तुम क्या खाती हो, तुमसे किसी ने पूछा? तुम्हें जो खाना है खाओ, मगर तुम देश की वित्त मंत्री हो, देश को समझाओ कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है? रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?’ राहुल ने कहा वो ये सब नहीं बताती हैं, बल्कि कहती हैं कि ‘नहीं मैं नहीं समझाऊंगी, मैं तो प्याज नहीं खाती, लहसुन नहीं खाती ।’ राहुल गांधी ने जमीन अधिग्रहण के मसले पर मोदी सरकार को घेरा । राहुल ने कहा कि एक तरफ बीजेपी है जो अमीरों के लिए काम करती है, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस है जो गरीबी-किसानों के लिए काम करती है ।

राहुल ने जनता से कहा कि ये निर्णय आपको करना है कि आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो जमीन छीनकर अमीरों को दे या कांग्रेस की सरकार, जो जमीन बचाने के लिए अधिग्रहण बिल लेकर आई । राहुल ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया । राहुल ने बताया कि एक कंपनी ने जमीन लेकर भी पांच साल में उद्योग नहीं लगाया, हमने अधिग्रहण बिल लागू किया और कंपनी से जमीन वापस लेकर किसानों को दे दी । किसानों का कर्ज माफ होगा, धान का रेट 2500 रुपये होगा और किसानों की जमीन की रक्षा की जाएगी । इस वादे के साथ ही राहुल गांधी ने झारखंड में गठबंधन सरकार की अपील की ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1