covid 19 vaccination

देश में दिसंबर तक सभी को लग जाएगा कोविड का टीका-जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर महीने तक देश में Corona वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन के बारे में पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत जानकारी दी थी।’ विभाग की तरफ से बताया गया था कि दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज मौजूद होंगे। यानी 108 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का पूरा खाका पेश किया गया था। विभाग ने वैक्सीन के नाम भी बताए थे। कोविशील्ड, कोवैक्सीन, नोवावैक्सीन, जेनोवा और स्पूतनिक-V का जिक्र किया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम दिसंबर के पहले तक पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल इससे पहले Rahul Gandhi ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को Corona की दूसरी लहर को लेकर वॉर्निंग दी। कई बार हमने सरकार को सलाह भी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मज़ाक उड़ाया।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार समझ नहीं रही कि वह किससे मुकाबला कर रही है। इस कोरोना वायरस के म्यूटेशन के खतरे को समझना चाहिए। आप पूरे ग्रह को खतरे में डाल रहे हैं, क्योंकि आप 97% आबादी पर वायरस का हमला होने दे रहे हैं और सिर्फ 3% लोगों को टीके लगाए गए हैं।’वैक्सीन को बताया सबसे बड़ा हथियार…

केरल के वायनाड से सांसद Rahul Gandhi ने कहा कि जिन लोगों के पास भोजन नही है,जो कमजोर हैं उनको कोरोना हो सकता है। जिनको कई रोग हैं Corona उस पर हमला करता है। Corona को रोकने का एक सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, लॉकडाउन… ये सब अस्थायी उपाय हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1