मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स का फरमान छात्र मुंड़वाएं सर और छात्राएं बनाएं दो चोटी

उच्च शिक्षा संस्थानों में हर तरह से रैगिंग प्रतिबंधित है, कॉलेजों में एंटी रैगिंग स्क्वॉयड टीम गठित की गयी है, रैगिंग पर कड़े कानून के प्रावधान हैं। इन सबके बावजूद रैगिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। मामला बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का है। यहां रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेनेवाले छात्रों को सिर मुड़ा कर और छात्राओं को दो चोटी बांधकर कॉलेज आने का फरमान सीनियर छात्रों द्वारा जारी किया गया है। दबी जुबान में खुद छात्र इसकी शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मजबूरन उनको रैगिंग का शिकार होना पड़ रहा है।
NVR24 यह अपील करते हैं उन सभी सम्बन्धित डिपार्टमेंट्स से की वह तुरंत कोई करवाई करें न की किसी बड़ी घटनाए का इंतज़ार करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1