Punjab election 2022

Punjab Election 2022:पंजाब में किस पार्टी की बनेगी बात! सर्वे में बड़ा खुलासा

Punjab Election 2022: अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। राज्य में कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) तक सभी पार्टियां अपनी जमीन को और मजबूत करने में लगी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टियां अपनी जमीन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है। हर दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जनता ये जानना चाहती है कि आखिर आने वाले चुनाव परिणाम में पंजाब (Punjab) की सत्ता किसके हिस्से जाने वाली है।

सर्वे के मुताबिक प्रदेश में AAP को वोटों के मामले में बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस के पाले में 34 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं। वहीं बीजेपी (BJP) को 3 फीसदी वोटों की संख्या मिली है।
पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 34%
आप- 38%
अकाली दल + -20%
बीजेपी-3%
अन्य – 5%

पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 39-45
आप- 50-56
अकाली दल +17-23
बीजेपी-0-3
अन्य – 0-1

पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सर्वे
कुल सीट- 117

                    

कांग्रेस- 42-50 39-45
आप- 47-53 50-56
अकाली दल + 16-24 17-23
बीजेपी- 0-1 0-3
अन्य – 0-1 0-1

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। पांच राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है। चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है। सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस 3 से माइनस प्लस 5 % है।

1 thought on “Punjab Election 2022:पंजाब में किस पार्टी की बनेगी बात! सर्वे में बड़ा खुलासा”

  1. Pingback: Punjab Election 2022:पंजाब में किस पार्टी की बनेगी बात! सर्वे में बड़ा खुलासा – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1