sidhu resigned from punjab president post of AICC

पंजाब को लेकर Congress आलाकमान के सामने बड़ी चुनौती, Sidhu ने दी ईंट से ईंट बजाने की धमकी

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपने से इस्तीफा दे दिया है. सलाहकार का पद संभालने के बाद मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने कई ऐसे बयान दिए गए थे, जिनपर बवाल हुआ था. इसके बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने नवजोत सिंह सिद्धू से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था.

हालांकि, अभी भी विवाद पूरी तरह से थमा नहीं है. एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि अगर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष रहते हुए उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. सिद्धू का कहना है कि वो दिखावे का घोड़ा बनकर नहीं रहना चाहते हैं.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी मिलने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाए हैं. उन्होंने एक बार फिर आलाकमान को चुनौती दी है. सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें फैसला लेने नहीं दिया जाएगा तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा है कि वो जल्द आलाकमान से मिलकर पंजाब के सियासी हालात (Punjab Political Situation) की जानकारी देंगे.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ‘माली का इस्तीफा बहुत दबाव के बाद हुआ, लेकिन सिद्धू ने इस विषय पर टिप्पणी नहीं की है. ये वहीं सिद्धू हैं, जिन्होंने बाजवा को गले लगाया था. सिद्धू ने कहा था की मेरा कप्तान अमरिंदर नहीं राहुल हैं. हम डिमांड करते है की केवल एडवाइजर के रिजाइन करने से काम नहीं चलेगा. सिद्धू भी इसपर माफी मांगे और राहुल गांधी भी जवाब दें.’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1