Maharashtra News

ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान से पीछे हटने को राजी नहीं पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है. बीजेपी द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अब पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान आया है. उन्होंने अपने विचारों को सही बताया है और अपने बयान से पीछे हटने से मना कर दिया है.

पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि वे माफी नहीं मांगेंगे. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं बाद में आराम से बात करूंगा, अभी नहीं. माफी मांगने का बिल्कुल ही सवाल नहीं उठता. माफी काहे मांगूं?”

पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कहा था?
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि मई में पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत की हार हो गई थी. उन्होंने यह दावा भी किया था कि पाकिस्तान की आर्मी ने पहले ही दिन इंडियन एयर फोर्स के विमानों को गिराया था. उनके इस बयान पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करने पड़ा. हालांकि, पृथ्वीराज चव्हाण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उनके हिसाब से उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा.

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा, “यह स्पष्ट है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विपक्ष के नेता और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब न तो प्रधानमंत्री ने दिया और न ही अन्य BJP नेताओं ने. कुछ तो गड़बड़ है, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं दिखती.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1