Sri Lanka Protest Video

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रदर्शनकारियों का बवाल,’Gota Go Gama’ के लगाए जा रहे नारे

श्रीलंका (Sri Lanka) में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोलने के बाद आंदोलनकारी जनता ने अब राष्ट्रपति भवन पर भी हमला बोल दिया है। भारी तादा में लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर जा पहुंचे हैं।

‘Gota Go Gama’ के लगाए जा रहे नारे
श्रीलंका (Sri Lanka) में आंदोलनकारी जनता हिंसा पर उतर आयी है। प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई (Sri Lanka) राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन चला रहे हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) की सिंहली भाषा में गामा गांव को कहा जाता है। इन प्रदर्शनकारियों ने एक टेंट लगाया है जहां से ये गाड़ियों के हार्न बजाकर नारे लगा रहे हैं।

राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट के कारण हालात बदतर हो गए हैं। सड़कों पर उतरी जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है और तोड़फोड़ की। वहीं, प्रदर्शनकारियों और श्रीलंका (Sri Lanka) पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
श्रीलंका (Sri Lanka) में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में घुसकर आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए भी देखा गया।

श्रीलंका मामले पर अमेरिका की एंट्री, जानें क्या कहा…
श्रीलंका (Sri Lanka) के हालात पर अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। अमेरिका ने श्रीलंका के नेताओं से कहा है कि जल्द से जल्द लोगों के असंतोष को दूर करें।

13 जुलाई को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देंगे इस्तीफा
श्रीलंका में भारी बवाल के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) भी इस्तीफा देंग। जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बारे में स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे।

श्रीलंका (Sri Lanka) में संकट गहराने के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा देंगे। बता दें, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा था।

प्रदर्शनकारी इस हद तक पहुंचे कि पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए राष्ट्रपति में दाखिल हो गए। हालांकि इस सबसे पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) राष्ट्रपति भवन से निकल गए थे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को कब्जा कर लिया और चारों ओर, अंदर-बाहर, हर जगह प्रदर्शनकारी नजर आए. वहीं इसी बीच श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके आवास के बाहर भी प्रदर्शन शुरू हो गए।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

श्रीलंका (Sri Lanka) में जारी हंगामें के बाद पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें स्पीकर ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखा। इसके बाद खबर आई कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा देने से मान गए लेकिन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पद छोड़ने से इंकार किया। बताया जा रहा है कि बाद में प्रधानमंत्री को भी मना लिया गया और वो भी इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए।

पीएम के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) के कुछ सांसदों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सर्वदलीय अंतरिम सरकार की नियुक्ति हो जाएगी। इसी बीच प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी। श्रीलंका (Sri Lanka) में स्थिति अभी भी काबू से बाहर है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1