BIHAR ELECTION 2020

बिहार में 901 करोड़ रुपये की 3 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री- सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को प्रदेश से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की 3 योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। सुशील मोदी ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपये की लागत से 193 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन के साथ ही बांका में ही 131 करोड़ रुपये की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे।


उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री इसी दिन 136 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में एक नये एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी सम्बोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1