दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जा रहे प्रधानमंत्री, कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज के निमंत्रण पर आज सऊदी अरब जायेंगे। मंगलवार तक वहां के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। वह रियाद में फ्यूचर इंवेस्टमेंट इन्सटीट्यूट फोरम के तीसरे सत्र में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के दो दिन की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी परिषद से संबंधित महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सौद के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाहजादे प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे।

मोदी की सऊदी यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री निवेश फोरम में भारत के रूख को विभिन्न प्रतिनिधियों के सम्मुख रखेंगे। विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव टी एस त्रिमूर्ति ने हाल ही में इस फोरम का महत्व बताते हुए इसे ‘मरूस्थल के डावोस’ की संज्ञा दी थी। इस फोरम में सऊदी अरब को क्षेत्र में निवेश के केन्द्र के रूप में स्थापित करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जायेगा।

सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों की आधारशिला प्रधानमंत्री के 2016 के सऊदी दौरे में रखी गयी थी। मोदी की यात्रा के दौरान नागरिक उड्डयन , रक्षा खरीद, सुरक्षा सहयोग और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।

भारत ने पाकिस्तान एयरस्पेस मसले को आईसीएओ में उठाया

इस बीच भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमानों को पाकिस्तान द्वारा अपनी वायु सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का मामला अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के समक्ष उठाया है। पाकिस्तान ने एक बार फिर कहा है कि वह मोदी की सऊदी यात्रा के लिए भी उनके विमान को अपनी वायु सीमा से नहीं गुजरने देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1