Sri Lanka Economic Crisis

Sri Lanka Crisis: बड़ी खबर श्रीलंका के पीएम ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका (Sri Lanka) के पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं। इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा।”
अनुरा कुमारा दिसानायके बनेंगे अगले राष्ट्रपति- सूत्र
एसएलपीपी महासचिव सागर करियावासम ने विमुक्ति पेरामुना को नेता नियुक्त करने का सुझाव दिया है। सूत्रों का कहना है कि अनुरा कुमारा दिसानायके आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं।

श्रीलंका पीएमओ ने कहा- पीएम इस्तीफा देने को तैयार
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं।

श्रीलंका के पीएम भी इस्तीफा देने के लिए राजी
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने और एक सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे विपक्षी दल के नेताओं की इस सिफारिश से सहमत हैं।

SLFP अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति ने मांगा इस्तीफा
SLFP अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

पीएम ने इस्तीफा देने से इंकार किया
प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सूत्रों के अनुसार पीएम ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उन्हें जबरन हटाया जाएगा।

अध्यक्ष के आवास पर अहम बैठक जारी
सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा है। सांसद रऊफ हकीम ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि एक संभावना यह भी है कि अध्यक्ष संविधान के अनुसार अस्थायी राष्ट्रपति का पद संभालें। उन्होंने ट्वीट किया, “अध्यक्ष के आवास पर तत्काल पार्टी नेता की बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री, अनुरा कुमारा दिसानायके और एम.ए. सुमनथिरन सहित कई अन्य नेताओं ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।” ‘

श्रीलंका में हंगामे के बीच अहम बैठक जारी
सूत्रों के अनुसार स्पीकर की बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। देश में बड़े पैमाने पर विरोध के बाद आगे के फैसलों पर चर्चा के लिए अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं की बैठक हो रही है। इससे पहले, राष्ट्रपति राजपक्षे ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को सूचित किया कि वह पार्टी नेताओं की बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय का सम्मान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफा देंगे।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को देना पड़ सकता है इस्तीफा, स्पीकर की बैठक में बड़ा फैसला
संसद अध्यक्ष के निवास पर तत्काल पार्टी नेता की बैठक में नेताओं ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे दोनों के इस्तीफे की मांग की है। अध्यक्ष संविधान के अनुसार अस्थायी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगे।शीघ्र ही सर्वदलीय सरकार बनेगी।

Sri Lanka Crisis Protest Live: श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच महंगाई से परेशान लोगों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर तक घुस गए। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) आवास छोड़कर निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने आज कोलंबो में पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में प्रवेश किया।

कई सैन्यकर्मी भी नागरिकों में शामिल हो गए हैं क्योंकि वे राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की व गोलियां भी चलायी। हालांकि, प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए। राष्ट्रपति गोटाबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था।

श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने राष्ट्रपति से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास व कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) की हालत बदतर होती जा रही है। आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं। लोग ऑयल और बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के खिलाफ प्रदर्शन कर उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1